Ageing Analysis



Ageing Analysis:- Tally में Ageing Analysis Report हाथ में कितने समय का stock शेष है इसको प्रदर्शित करती है यह रिपोर्ट पुराना Stock ज्ञात करने के लिए Inventory के Age-Wise Break-up Listed करता है।

Tally अपने Users को Self के ageing Slabs तय करने की Flexibility Provide करता है। ageing analysis पहले ही Expired हो चुके या निकट भविष्‍य में Expire होने जा रहे Items को Batch Wise Listed करता हैा यह जानकारी हमें Stock की शेष अवधि तथा शीघ्र आगे बढने वाली Inventory पर भी नजर रखने में मदद करती है क्‍योंकि पुराने Stock का मूल्‍य गिर सकता है या अप्रचलन में चलते हानि हो सकती है। इस Report को देखने के लिए Gateway of Tally=>Display=>Inventory Books=> Ageing analysis पर जा कर Enter Key Press करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tally Installation Tally Data Directory And Folder Configuration

Different Printing Formats