Statement of Inventory related to Godowns, Categories, Stock Query


Statement of Inventory:-
Statement of Inventory related to Godowns, Categories, Stock Query

Statement of Inventory में निम्‍नलिखित Option होते है-

Godowns:- इस option को Select करने पर हमें Godowns की List दिखाई देती है। इस List में से किसी भी Godown को Select कर उसमें उपलब्‍ध Stock की Detials या Summary देख सकते है।

Gateway of Tally=> Display=> Statement of Inventory=> Godowns पर जाकर Enter Key Press करते है। इसके बाद List of Godown का नाम Select करते है जिसका हम Report देखना चाहते हैं।

Categories:-

Stock Category द्वारा Stock Items का Parallel Classification Display किया जाता है इस Report को देखने के लिए Gateway of Tally=> Display=> Statement of Accounts=> Categories पर जाकर Enter Key Press करते है। इसके बाद हम Alt+F1 का उपयोग कर हम Details में Information देख सकते है।

Stock Query:- Stock Query हमें किसी Stock Items के बारे में सभी information प्राप्‍त करने की अनुमति देती है। यह किसी item के बार में सभी अनिवार्य जानकारी को एक ही स्‍क्रीन प प्रदर्शित करती है जो Customer जो Customers के साथ Orders का मोलभाव करने में सहायता प्रदान करने हेतु आवश्‍यक हो सकती है। इसमें Alternative Items की लागत और मूल्‍य के विवरण भी होते है। Stock Query Report देखने के लिए Gateway of Tally=> Display=> Statement of Inventory => Stock Query पर जाकर Enter Key Press करने पर Stock Query Screen Show हो जाती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tally Installation Tally Data Directory And Folder Configuration

Exception Reports like Negative Stock & Ledger in Tally