Movement Analysis



 Movement Analysis:- Movement Analysis का use करके हम Stock Items की movement (Inward and Outward) Report ज्ञात कर सकते है Movement Analysis Report देखने के लिए Gateway of Tally=>Display=>Inventory Books=> Movement Analysis पर जाकर Enter key Press करने पर निम्‍नलिखित Movement Analysis Report के लिए Option होते है-

a. Stock Group Analysis:- यह Report उस Group में सभी Stock Items के लिए संपन्‍न किए जाने वाले Inward and Outward Transaction की Details Show करता है।

b. Stock Item Analysis:- Stock Items Movement Analysis Information का Next Level होता है इसके द्वारा Movement का Party Wise/Transfer Wise Details को Show किया जाता है Inward Details द्वारा Invoice Rate और Effective Rate Show किया जाता है।

c. Stock Category Analysis:- Stock Category Analysis Statement Selected Stock Category के Stock Items की Movement को show किया जाता है।

d. Group Analysis:- Group Analysis Report में Selected Group के अंतर्गत Create किये गये Ledger के लिए Vouchers में किये जाने वाले Transaction की Items के बारे में विवरण होता है।

e. Ledger Analysis:- यहां Selected Ledger (Party) के लिए हम items की Movement को देख सकते है इसके अतिरिक्‍त यह भी Group Analysis के Similar होता है अत: हमें किसी Supplier से की जाने वाली समस्‍त खरीदी अथवा Customer को बेचे जाने वाले सभी Items का Analysis प्राप्‍त होता है।

f. Transfer Analysis:- जब प्रत्‍येक Transaction केलिए अलग अलग Stock Journal का उपयोग किया जाता है तब Transfer Analysis द्वारा प्रत्‍येक प्रकार के Stock Journal के लिए Movement Related Details Provide करता है इस रिपोर्ट द्वारा Stock Journal Vouchers में All Transaction किये जाने वाले Items के बारे में जानकारी प्र‍दर्शित की जाती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tally Installation Tally Data Directory And Folder Configuration

Exception Reports like Negative Stock & Ledger in Tally