Alter and Delete a Company in Tally ERP9 in Hindi

Alter and Delete a Company in ERP9 Tally in Hindi

Alter a Company in ERP9 in Hindi (Tally Institute Vidisha)

जैसे की आप सभी जानते है कि जब हम Company Create करते है तो कुछ न कुछ गलत Information Type हो जाती है(कुछ जानकारी उस बक्‍त हमे पता नहीं होती है, तो हम कुछ Field में जानकारी नहीं लिखते है) या हम कुछ Company Details में  हम कुछ Changes करना चाहते है तो हमें Company को Alter करने की जरूरत होती है Company को Alter करने के‍ लिए निम्‍नलिखित Steps होती है-
A) जब कोई भी कंपनी  Select नहीं होती है तो निम्‍न Step होते है Company को Alter करने के लिए -
  • इसके बाद Gate of Tally Screen में Company Info Menu दिखाई देता है।
 
  • Company Info Menu से Select Company Option को Select करते है।
  • इसके बाद Enter Key Press करते है।
  • Select Company Screen Display होती है। 
 
  • List of Companies में से उस कम्‍पनी को Select कर Enter Key Press करते है जिस Company को हम Select करना चाहते है। 
  • इसके बाद हम Gateway of tally Screen पर आ जाते है -
  • इसके बाद हम Company Info Menu को Display करने के लिए Keyboard से Alt+F3 ( F3: Company Info) Key Press करते है, तो Company Info Menu Show हो जाता है
Company Info Menu
  • इसके बाद हम Company Info Menu से Alter को Select कर Enter Key Press करते है या सीधे ही Keyboard A Press करते ही Select Item Screen दिखाई देती है। 
 
  • List of Companies में से उस Company को Select करते है और Enter Key Press करते ही Company Alteration Screen Display होती है
  • Company Alteration Screen Mode में हम अपनी आवश्‍यकतानुसार Company की Information Change कर सकते है और किये गये Changes को सुरक्षित(Save) करने के लिए Keyboard से Ctrl+A Press करते है। 
  • इस प्रकार हम कंपनी को Alter कर सकते है।  

Deletion of company(Delete Company) in Tally (Tally Institute Vidisha)

यदि हम कंपनी को delete करना चाहते है तो Company को Delete करने के लिए निम्‍न Steps होते है-
  • Gateway of Tally Screen के Right Side में Button Bar में उपस्थित F3:Comp Info पर click करते है या सीधे Keyboard से Alt+F3 Key Press करते ही Company Info Menu Display होता है। 
Company Info Menu

  •  Company Info Menu से Alter को Select कर Enter Key Press करते ही Select Item Screen दिखाई देती है।
  •  List of Companies में से Company को Select करते है और Enter Key Press करते है। 
  • Company Alteration Screen Display होती है।
  • Company को Delete करने के लिए Keyboard से Ctrl+D Press करते ही delete Message दिखाई देता है।
 
  • Company को Delete करने के लिए Enter Key Press करे। जैसा कि हम मानते है कि Company Delete करना चाहते है इस‍लिए हम Enter Key Press करते है । ( नहीं करना चाहते है तो Esc Key Press करें।)
  •  Confirmation Message Show होता है इसके बाद हम Enter Key Press करते है (यदि हम Company Delete करना चाहते है तो Enter Key Press करते है या फिर Esc Key Press करें)
 
  • इस प्रकार हम Company को Delete कर सकते है। 
 
 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tally Installation Tally Data Directory And Folder Configuration

Different Printing Formats