Cheque Printing in Tally
Cheque Printing in Tally
Cheque Printing in Tally (Tally Institute Vidisha):-
Cheque Printing का प्रयोग करके हमे किसी भी बैंक के चैक को हम Print कर सकते है अलग अलग बैंक के चैक अलग अलग Size के होते है लेकिन हमें Tally यह सुविधा प्रदान करती है कि हम सभी बैंक के चैक को Cheque Printing Option का प्रयोग कर Print कर सकते है। चैक Print करने के लिए निम्न Step होते है-
1) Check Printing को Active करने के लिए निम्न Step है-
A) Go to Gateway of Tally
B) Press F11 Function Key
C) Display Company Feature Menu
D) Accounting Features को Select कर Enter Key Press करते है।
E) Company Operations Alteration Screen Display होती है जिसमें Accounting Feature के अंतर्गत Banking Features Section में निम्न लिखित Option को Yes Set करना होता है-
1) Enable Cheque Printing : Yes
2) Set/Alter Cheque Printing Configuration Option को Yes Set करने पर Company Check Details Screen Display होती है। इस स्क्रीन में निम्न दो Fields होते है
A) Company Name on Cheque:- किस कंपनी का नाम हम चैक पर लिखना चाहते है उसका नाम लिखते है। या रिक्त इसे रिक्त छोड सकते है।
B) Name of Bank:- इस Field के लिए Bank Accounts List से बैंक का नाम Select करते है और Enter Key Press करने पर Cheque Dimension Screen Display होती है और हम उस बैंक की Check Box के Dimension को Scale की Help से Cheque को Millimeters में Measure करते है। इसके बाद में Cheque Printing Configuration Screen की Fields में Fill कर देते है अब Fields को Accept करने के लिए Enter Key Press करते है।
2) Printing of Cheque:- चैक Print करने के लिए हमें Payment Vouchers में Entry करते है। Payment Voucher में Entry करने के लिए Go to Gateway of Tally => Account Vouchers=> Vouchers Creation Screen से => F5 (Payment voucher) के लिए Press करते है
इसके बाद हम पाने वाले को Dr. करते हैं तथा जिस बैंक का हम चैक दे कर भुगतान कर रहे हैं उस बैंक को हम Credit (Cr.) करते हैं जैसे हम पेमेंट वाउचर को Accept करने पर Cheque Printing स्क्रीन Show होती है प्रिंट करने के लिए इंटर की प्रेस करते है