Select a company in tally erp9
Select a Company in Tally Erp9
Company Select करने के लिए निम्न Step होते है
A) प्रथम तरीका - जब सभी Company Shut होती है-
A) प्रथम तरीका - जब सभी Company Shut होती है-
- जब सभी Company Shut होती है तब सिर्फ Company Info Menu दिखाई देता है।
- Company Info Menu से Select Company Option को Select करते है।
- इसके बाद Enter Key Press करते है।
- Select Company Screen Display होती है।
- List of Companies में से उस कम्पनी को Select कर Enter Key Press करते है जिस Company को हम Select करना चाहते है।
- इसके बाद हम Gateway of tally Screen पर आ जाते है -List of Selected Companies में Select की गई Company का नाम Bold में दिखाई देता है।
B) द्वितीय तरीका - जब पहले से एक या अधिक कम्पनी Select होती है-
- Company Info Menu को Display करने के लिए Keyboard से Alt+F3 ( F3: Company Info) Key Press करते है, तो Company Info Menu Show हो जाता है
Company Info Menu |
- इसके बाद हम Company Info Menu से Select Company को Select कर Enter Key Press करते है या सीधे ही Keyboard S Press करते ही Select Company Screen दिखाई देती है।
- List of Companies में से उस कम्पनी को Select कर Enter Key Press करते है जिस Company को हम Select करना चाहते है।
- इसके बाद हम Gateway of tally Screen पर आ जाते है -List of Selected Companies में Select की गई Company का नाम Bold में दिखाई देता है।