Select a company in tally erp9

Select a Company in Tally Erp9

Company Select करने के लिए निम्‍न Step होते है
A) प्रथम तरीका - जब सभी Company Shut होती है-
  • जब सभी Company Shut होती है तब सिर्फ Company Info Menu दिखाई देता है।
 
  • Company Info Menu से Select Company Option को Select करते है।
  • इसके बाद Enter Key Press करते है।
  • Select Company Screen Display होती है। 

  • List of Companies में से उस कम्‍पनी को Select कर Enter Key Press करते है जिस Company को हम Select करना चाहते है।
  • इसके बाद हम Gateway of tally Screen पर आ जाते है -List of Selected Companies में Select की गई Company का नाम Bold में दिखाई देता है।
B) द्वितीय तरीका - जब पहले से एक या अधिक कम्‍पनी Select होती है-
  •  Company Info Menu को Display करने के लिए Keyboard से Alt+F3 ( F3: Company Info) Key Press करते है, तो Company Info Menu Show हो जाता है
Company Info Menu
  • इसके बाद हम Company Info Menu से Select Company को Select कर Enter Key Press करते है या सीधे ही Keyboard S Press करते ही Select Company Screen दिखाई देती है। 
  • List of Companies में से उस कम्‍पनी को Select कर Enter Key Press करते है जिस Company को हम Select करना चाहते है।
  • इसके बाद हम Gateway of tally Screen पर आ जाते है -List of Selected Companies में Select की गई Company का नाम Bold में दिखाई देता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tally Installation Tally Data Directory And Folder Configuration

Exception Reports like Negative Stock & Ledger in Tally