Close / Shut a Company in Tally

Close/Shut a Company in Tally


किसी भी Company काे Shut करने के लिए निम्‍न Steps होते है-
  • Gateway of Tally Screen के Right Side में Button Bar में F1: Shut Cmp (Alt+F1 Shut Company) Button पर Click करते है।
 
  • या सीधे Keyboard से Alt + F1 shortcut Key press कर Company को shut कर सकते है । 
  • यदि पहले से एक से अधिक  Company Selected है तो Close Company Screen Display होता है।
 
  •  जिसमें से हम उस कम्‍पनी को Select करना पडता है जिस कम्‍पनी को हम Shut/Close करना चाहते है।  
  • Company को Select  कर Enter Key Press करने पर Company Close/ Shut हो जाती है।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tally Installation Tally Data Directory And Folder Configuration

Different Printing Formats