Switching between screen areas And Quiting Tally
Switching between screen areas
टैली इआरपी 9 में एक स्क्रीन एरियाज से दूसरे एरियाज में जाने के लिए निम्न प्रकार के Shortcut keys प्रयोग में लाई जाती है-
A) Gateway of Tally Screen Areas:- Gate of Tally Screen को Active करने के लिए Ctrl +M Shortcut Key का उपयोग किया जाता है।
B) Calculator :- Calculator Screen areas में जाने के लिए Ctrl +N Shortcut key का उपयोग किया जाता है।
C) Configuration :- Configuration Screen में switching करने के लिए Ctrl+Alt+ F Shortcut key का Use करते है।
D)License & Services : License & Services Screen का use करने के लिए Ctrl+Alt+L key press करते है।
E)Version & Updates Screen में जाने के लिए Ctrl + Alt+ T Press करते है।
Quitting Tally:-
Tally Open होने पर Gateway of Tally Screen Show होती है और हम किसी Function के अंदर काम कर रहे होते है और हम चाहते है कि उस Function से बाहर आना तो हम सीधे ही Esc Key press करते रहते है तो हम Gateway Tally Screen पर आ जाती है। और निम्न Message Show होता है
Confirmation Screen to Exit Tally Screen
यदि हम चाहते है कि बिना किसी सूचना के टैली प्रोग्राम से बाहर आना तो हमें Ctrl+Q Press करते ही बिना किसी पुष्टि के टैली प्रोग्राम से बाहर आ सकते है या फिर हम Gateway of Tally Screen से Quit Option को select कर Enter Key press करते ही Tally Program Close हो जाता है।