Creating a company in a Tally Erp9
Creating a company in a Tally Erp9 टैली में कम्पनी Create करने के लिए निम्नलिखित Step को Follow करते है- 1- सबसे पहले हम Tally software को को Open करते है। या Gateway of Tally Screen से Alt+F3 Key (Company Info) Press करें । 2- Company Info Menu से C reate Company Option को Select कर Enter Key Press करते है। या Direct Keyboard से C Key को Press करते है। Company Info Menu तो Company Creation Screen Display होती है। 3- Company Creation Screen में निम्नलिखित Fields होती है :- 1. Directory :- यह वह Path Specify करती है जहाँ कंपनी के Data को Store किया जाएगा। यहां पर टैली Default Directory Show करता है। जो टैली Install करते वक्त निर्धारित होती है। जैसे की मैंने टैली Install किया और यह Default Directory Create हो गई है जैसे आप देख सकते है C:\User\Public\Tally.ERP9\Data इसे हम बदल सकते है जैसे मैं चाहता हूं की D: Drive में Job नाम के फोल्डर में Company का Data Store हो तो इसका Path इस प्रकार सेट कर...