Banking Related Transactions

Banking Related Transactions

वर्तमान युग में बैंकों का महत्त्व अत्यन्त बढ़ गया है । चाहे उद्योग हो या व्यापार , बैंकों के बिना इनका Work संचारु रूप से नहीं चल सकता । वर्तमान में बैंक और व्यापारियों के मध्य अटूट सम्बन्ध बन गये है। आधुनिक बैंकें उद्योग , व्यापार आदि के सभी कार्यों हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं , जिससे देश की औद्योगिक एवं आर्थिक उन्नति होती है । 
बैंक और व्यापारियों के मध्य होने वाले व्यवहारों को ही बैंक सम्बन्धी व्यवहार कहते हैं । बैंक सम्बधी व्यवहारों का लेखा उसी प्रकार से किया जाता है , जैसे अन्य व्यवहारों का , फिर भी बैंक सम्बन्धी व्यवहारों का लेखा करते समय कछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ।
व्यापारी आमतौर पर चालू खाता ( Current Account ) खोलता है और उससे सम्बन्धित सभी व्यवहार उसी बैंक खाते में लिखता है । चूंकि बैंक विभिन्न खाते खोलता है इसलिये प्रत्येक प्रकार के खाते के नाम के साथ बैंक शब्द लिखा जाता है । जैसे — चालू खाता देना बैंक के साथ (Current Account with Dena Bank बैंक का खाता एक व्यक्तिगत खाता होता है इसलिए इसमें लेखा करते समय व्यक्तिगत खाते के नियम लागू करने चाहिए। 

ENTRIES RELATING TO CURRENT A / C TRANSACTION 


( A ) नकद व्यवहार करने पर
( 1 ) बैंक में खाता खोलते समय
-----------------------------------

Bank a / c                                 Dr.
         To Cash a / c
( Being Bank a / c opened )
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
( 2 ) बैंक से कार्यालय हेतु राशि निकालने पर
-------------------------------------------------
Cash a / c              Dr .
         To Bank a / c
( Being cash withdrawn from bank )
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
( 3 ) निजी कार्य हेतु आहरण करने पर
-----------------------------------------
Drawings a / c     Dr .
           To Bank a / c
( Being cash withdrawn for personal use )
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
( B ) चैक से लेन - देन करने पर

( 1 ) चैक से किसी व्यक्ति को भुगतान करने पर
----------------------------------------------------
Personal ( Name ) a / c     Dr.
             To Bank a / c
( Being payment made vide cheque )
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
( 2 ) सम्पत्ति के क्रय करने पर 
Assets ( Name ) a / c      Dr.
           To  Bank a / c
( Being assets ( Name ) purchased and paid by cheque)
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

( 3 ) माल खरीदने पर भुगतान चैक द्वारा करने पर

Purchases a / c   Dr.
          To bank a / c
( being goods thought and paid by cheque )
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

( 4 ) व्यापारिक व्ययों का चैक द्वारा भुगतान करने पर

( Name ) Expenses a / c       Dr.
            To Bank a / c
( Being payment made by cheque )
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
C)   ग्राहक से चैक द्वारा भुगतान प्राप्त होने पर

( 1 ) जब प्राप्त चैक उसी दिन बैंक न भेजा जाये

Cash a / c  Dr.
             To Customer a / c ( Name )
( Being cheque received from  Name )
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

( 2 ) प्राप्त चैक दूसरे दिन बैंक में जमा करने पर
Bank a / c   Dr.
       To Cash a / c
( Being cheque deposited into Bank )
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

( 3 ) जब प्राप्त चैक उसी दिन बैंक में जमा किया जाय ।
Bank a / c  Dr.
    To Customer ( Name ) a / c
( Being cheque received and deposited into the Bank )
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

( 4 ) देनदार से प्राप्त चैक का किसी अन्य पक्ष को बेचान करने पर
Customer ( Endorsee ) a / c   Dr.
         To Cash a / c
( Being cheque endorsed to ( Name ))

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

D ) भुगतान में प्राप्त चैक का अनादरण होने पर 
( 1 ) जब चैक बैंक में जमा किया गया हो
Customer ( Name )   Dr.
         To Bank a / c
( Being cheque dishonoured )
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


( 2 ) जब चैक का बेचान तृतीय पक्ष को किया हो
Customer a / c    Dr.
           To Customer ( Endorsee ) a / c
( Being endorsed cheque dishonoured )
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

(E) बैंक द्वारा दिया गया ब्याज व लिया गया ब्याज/बैंक व्यय
(1) बैंक द्वारा ब्याज देने पर
Bank a/c   Dr.
         To Interest a/c
(Being interest paid by bank)
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

(2) बैंक द्वारा बैंक व्यय वसूल करने पर
bank Charges a/c   Dr.
       To Bank a/c ।
(Being bank Charges debited by bank)
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


(3) बैंक द्वारा अधिविकर्ष पर ब्याज लेने पर

Interest a/c       Dr.
       To Bank a/c
(Being interest debited by bank a/c)
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

(4) बैंक द्वारा नकद दान में देने पर
Charity a/c     Dr.
      To Bank a/c
(Being cheque issued for Charity)
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tally Installation Tally Data Directory And Folder Configuration

Different Printing Formats