Basic Concept of Accounting in hindi

Basic Concept of Accounting

Basic Concept of Accounting:-

  • व्यापार चाहे छोट हो या बडा, प्रत्येक व्यापार एवं व्यापारी का उददेश्य लाभ कमाना होता है।
  • व्यवसाय में लाभ हो रहा है या हानि इसका निर्धारण Financial Statement के द्वारा ज्ञात किया जाता है। 
  • Financial Statement में Profit and Loss Account  एवं Balance Sheet को Include िकया जाता है।
  • Profit and Loss Account िवभिन्न व्यावसायिक क्रियाओं से वर्ष के अंत में होने वाले Net Profit and Net Loss को Show करता है।
  • Balance Sheet व्यवसाय की Financial Condition को Assets and Liabilities के
    द्वारा Show करता है। 
  • इन Financial Statement का निर्माण सुव्यवस्थित Accounting System द्वारा ही संभव है।
  • Accounting Business की Language है।
  • "Business के Financial Transactions को विधिवत रूप से लिखने एवं Show करने की Process को Accounting कहते हैं।"
  • Accounting का बेस Book-Keeping होता है।
  • Book- Keeping Accounting की Initial Stage है। जहां Book Keeping का कार्य समाप्त होता है वहीं से Accounting Start होता है।
  • Book-Keeping के बिना Accounting संभव नहीं है और Accounting के  बिना  Book- Keeping का कोई उपयोग नहीं है। 

 Book-Keeping:-

                  Book Keeping शब्द का विश्लेषण करने पर Book  और Keeping दो शब्द सामने आते हैं। स्वतंत्र रूप से Book का अर्थ प्रारंभिक लेखे की पुस्तकें और Keeping का स्वतंत्र अर्थ खाता बहीं में खोले जाने वाले खाते से है। करोबार या व्यवसाय के समस्त व्यवहारों के मौद्रिक पक्ष का लेखा इस उददेश्य से रखी पुस्तकों में नियमों एवं सिद्धांतों के अनुसार करना Book Keeping कहलाता है। 

Definition of Book Keeping:- 

 श्री कार्टन के अनुसार :- "Book Keeping उन समस्त व्यापारिक लेन देनों को जिनके फलस्वरूप द्रव्य या द्रव्य के मूल्य का हस्तांतरण होता है, ठीक ढंग से Book Keeping में लेखा करने की कला एवं विज्ञान है ।"

श्री रौलेण्ड के अनुसार- "Book Keeping का आशय सौदों को कुछ निश्चित सिद्धांतों के आधार पर लिखना है।"

श्री ए.एच. रोंसनकैम्फ अनुसार - " Book Keeping वह कला है जो कि एक व्यवस्थित ढंग से व्यवसाय के लेन देनों को लिखना सिखाती है। "

 Definition of Accountancy:-

Accountancy का हिन्दी में अर्थ लेखाकर्म होता है। लेखाकर्म दो शब्दों से मिलकर बना है लेखा + कर्म । लेखा का अर्थ हिसाब लिखना तथा कर्म का अर्थ लिखने की कला से है। अन्‍य शब्‍दों में व्‍यापारिक सौदों को हिसाब किताब की पुस्‍तकों में लिखने की कला लेखा कर्म है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tally Installation Tally Data Directory And Folder Configuration

Different Printing Formats