Some Debit and Credit

 Some Debit  and Credit

कुछ लेन-देन में कुछ खाते हमेशा Debit और Credit होते है -
  • माल उधार बेचो या नकद, Sales Account हमेशा Credit  होता है।
  • माल उधार खरीदो या नकद, Purchase Account  सदैव Debit  किया जाता है।
  • सम्पत्तियों को खरीदते समय हर समय सम्पत्ति खाता ही Debit किया जाता है, न कि Purchase Account
  •  Cash आये तो Cash a/c को Debit और Cash जाये तो Cash a/c को सदैव Credit किया जाता है।
  •  Cash Discount की प्रविष्टि Journal(Voucher)  में की जाती है।
  •  व्यापारिक बट्टे की Journal(Voucher) में कोई प्रविष्टि नहीं होती  बट्टे की रकम घटाकर शुद्ध रकम से ही जमा खर्च किया जाता है।
  •  Capital Account व Drawing Account मालिक के ही Account  होते हैं। अत: ये दोनों (Personal Account )व्यक्तिगत खाते माने जाते है। 
  • Purchase Account  हमेशा Credit होता है निम्‍न स्थिति में -1) माल दान में देने पर (Goods given as charity)
    2) माल के जल जाने पर (Goods lost by fire)
    3) माल चोरी जाने पर (Goods lost by theft)
    4) माल घर ले जाने पर (Goods withdrawn for Personal use)
    5) माल मुफ्त नमूने के रूप में बाँटने पर (Goods distributed as free sample) 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tally Installation Tally Data Directory And Folder Configuration

Different Printing Formats