Mouse Keyboard conventions & Key and Combinations

Mouse/Keyboard conventions & Key  Combinations

 

1- Mouse/ Key Board Conventions:- 

टैली के साथ Software में काम करने के लिए निम्‍नलिखित Conventions का प्रयोग किया जाता है-
A) Mouse Conventions:-

1- Click :- जब हम Mouse का left Button दबाते है तो इसे Click कहा जाता है।
2- Double-Click:-   जब हम Mouse का left Button One Second के अंदर 2 बार दबाते है तो इसे Double Click कहा जाता है।
3-Select:- जब हम Mouse Pointer काे Item पर स्थित करने तथा Mouse left Button दो बार क्लिक करने पर ।
4-Choose : Mouse Pointer को Item पर स्थित करने तथा Left Mouse Button को Click करने पर ।

B) Keyboard Conventions:-

1- function key(Fn):-   Function key को Press करना ।
2- Alt+Function key(Fn):- Alt के साथ Function key को Press करना ।
3- Ctrl+Function key(Fn):- Ctrl के साथ Function key को Press करना ।
4- Press:- जब हम Keyboard से Keys के Combination का उपयोग करते है।

Key Combination:-

1- F1 Function Key:- इसका प्रयोग कम्‍पनी को Select करने के लिए किया जाता है यह सभी Masters Menu Screen में उपलब्‍ध रहता है। 
2- F2 Function Key:- Current Date को Change करने लिए। 
3- F4 Contra Voucher 
4- F5 Payment Voucher
5- F6 Receipt Voucher
6- F7 Journal Voucher
7- F8 Sales Voucher
8- F9 Purchase Voucher
9- F11 Function and Features Screen को Select करने के लिए यह लगभग सभी स्‍क्रीन पर उपलब्‍ध रहता है। 
10- F12 Configure:- Configure Screen को Select करने के लिए। यह लगभग सभी स्‍क्रीन पर उपलब्‍ध रहता है। 

Special Key Combinations:-

Ctrl+Alt+C:- Text को copy करने के लिए यह Creation and alteration Screen पर उपलब्‍ध रहता है। 
Ctrl+Alt+V:- Text को Paste करने के लिए यह Creation and alteration Screen पर उपलब्‍ध रहता है। 


1- Alt+F1 :- किसी कंपनी को Select करती है। 
2- Alt +F1 :- Report को Detailed में देखने के लिए
3- Alt +F2 :- Period को Change करने के लिए।
4- Alt+F3 :- Company Info Menu Select करने के लिए। यह Gateway of Tally Screen पर उपलब्‍ध होता है। 
5- Alt+C :- (Ledger Create करने के लिए )Voucher Screen पर Ledger Create करने के लिए जब हम Ledger Create करना भूल गए हो 
6- Alt+N :- Reports में Multiple Columns को जोडने के लिए 
7- Alt+P :- Reports को Print करने के लिए। 
8- Alt+Q:- Tally Screen से Quit करने के लिए जब हम Alt+Q का प्रयोग करते है तब यह बिना किसी बदलाब के Tally Screen से बाहर आ जाता है यह Confirmation Message भी show नहीं करता है। 


Enter: Voucher and Master को Accept करती है। 
ESC:-  Field में जो कुछ भी टाइफ किया है उसे हटाती है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tally Installation Tally Data Directory And Folder Configuration

financial accounting with tally for pgdca examination (all topics in hindi)

Switching between screen areas And Quiting Tally